देवगाँव आजमगढ़ । विकासखंड लालगंज के जमीनासिर गांव निवासी और चर्चित समाजसेवी संगठन डीएचपी ग्रुप के अध्यक्ष हिंदुस्तानी रमेश की माता अमरावती 62 वर्ष का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी अमरावती अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गई है अमरावती की मौत की खबर पाकर राजनितिक सामाजिक आदि संगठनो सहित डी एच पी समाजसेवी संगठन के संरक्षक़ भानू प्रताप सिंह , विद्युत चौरसिया , इमामुद्दीन , सुनील गुप्ता , दीन दयाल मौर्य , हर्ष नारायन सिंह सहित तमाम लोग मौके पर पहुँच मृतक की आत्मा को लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट