लालगंज आजमगढ़ : जिले में खाद्यान्न उठान के साथ ही इसी माह जुलाई से डोर स्टेप डिलेवरी योजना शुरू कर दी गई है। इसके तहत 18 ब्लाकों के कोटेदारों की दुकान तक ठेकेदार के माध्यम से आवंटन के सापेक्ष राशन पहुंचाया जाएगा। हालांकि जिले में पहले से ही तीन ब्लाकों पर डोर स्टेप डिलेवरी लागू थी। शेष ब्लाकों पर डोर स्टेप डिलेवरी लागू न होने से कोटेदारों को गोदामों पर जाकर खाद्यान्न का उठान करना पड़ता था। नई व्यवस्था के अनुसार ठेकेदारों द्वारा खाद्यान्न की निकासी दी जाएगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में संचालित कुल 2175 राशन दुकानों से अंत्योदय के 105586 व पात्र गृहस्थी के 683470 कार्डधारकों को रियायती मूल्य पर गेहूं व चावल उपलब्ध कराया जाता है। कार्डधारकों में खाद्यान्न वितरण के लिए कोटेदारों को अब तक विपणन गोदाम से राशन का उठान कर दुकान तक लाना पड़ता था। इससे कोटेदारों को गेहूं व चावल की बोरियों की पल्लेदारी देने से लेकर ढुलाई तक भाड़ा वहन करना पड़ता था। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत डोर स्टेप डिलेवरी इसी माह से लागू कर दी गई है इसके तहत विपणन गोदामों से ठेकेदार द्वारा राशन सीधे कोटे की दुकानों पर पहुंचाया जाएगा।इसी माह से लालगंज समेत अन्य ब्लाक जैसे अजमतगढ़, सठियांव, मेंहनगर, पल्हना,ठेकमा, रानी की सराय, फूलपुर, पवई, तहबरपुर, मिर्जापुर, कोयलसा, अहरौला, बिलरियांगज, मुहम्मदपुर, तरवां, पल्हनी व मार्टीनगंज आदि ब्लाक पर शुरू कर दी गई है ।