
लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकबालपुर घोड़सहना मोड पर शाम को 5:45 बजे के करीब बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी जिससे दोनों की मौक़े पे ही मृत्यु हो गई। मृतकों में हीरालाल उर्फ मिठाई यादव पुत्र छोटू 48 वर्ष तथा उनका पुत्र तेज यादव पुत्र मिठाई 22 वर्ष के बताए जा रहे हैं। बदमाश हत्या करने के बाद अकबालपुर घोड़सहना रोड पर भाग निकले।

सूचना पाकर आनन फ़ानन प्रशासनिक अमला देवगाँव की तरफ़ भगा मौके पर ग़ुस्साए भीड़ को देख कोई पास ना जा सका भीड़ ने कई घंटो तक रोड को जाम रखा था क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव तथा कोतवाल देवगांव विमलेश कुमार मौर्य अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।देर शाम मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी भी देवगाँव में वारदात की जगह का मुआयना किया घटना का कारण गाव कि आपसी रंजिश बताया जा रहा है़ ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं