लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर लालगंज देवगांव निहोरगंज आदि बाजार में काफी भीड़भाड़ देखी गई तथा महिलाओं ने मिठाई स्वर्ण आभूषण की दुकान आदि पर काफी खरीदारी की। उल्लेखनीय है कि जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर आज बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया तथा आभूषण की दुकान से बिछिया फल की दुकान से सेब केला आदि फल मिठाई की दुकान से लेडुई तथा कुम्हारों के यहां से नया दीपक तथा गोठ में चढ़ाई जाने वाली साड़ियों की दुकान पर काफी भीड़ देखी गयी। जहाँ लोगों ने इस पर्व के चलते खूब ख़रीदारी की
तो वही दुकानदारों के भी चहरे खिले खिले नज़र आए फल विक्रेता चंदन ने कहाँ की बाज़ार की जो रौनक़ महामारी के चलते चली गई थी वो आज इस भीड़ के चलते बाज़ारों की रौनक़ वापस देखी जा रही है जहाँ महिलावो ने खूब ख़रीदारी की तो वही कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही भी देखी गई भीड़ के चलते देवगाँव मेहनाज़पुर रोड पर जाम की भी स्थिति देखी गई जिस से लोगों को आने जाने में तकलीफ़ का सामना करना पड़ा ।