लालगंज आज़मगढ़ । जिले में शुक्रवार को भी कोरोना के 56 केस सामने आए। इसमें देवगांव कोतवाली के एसआई सहित आरक्षी भी शामिल है।सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को ज़िले में 56 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4083 हो गई है। इसमें से 3446 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस बढ़ कर 558 हो गया है। जबकि अब तक 63 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को देवगांव कोतवाली में एक सब इंस्पेक्टर, एक आरक्षी ,की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि महामारी के अधिनियम के तहत संक्रमित के आस पास का इलाके को सेनेताइज़ व सील करने की प्रक्रिया चालू की जाएगी साथ ही मिलने जुलने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जाएगा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …