लालगंज आज़मगढ़ । शासन की मंशा के अनुरूप विगत कई महीनों से बंद समाधान दिवस के अवसर पर देवगांव कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 3 मामले प्रस्तुत किए गए। कोरोना महामारी के चलते समाधान दिवस पूरी तरह बंद कर दिया गया था। लेकिन सरकार के आदेश पर फिर थाना दिवस का आज आयोजन किया गया जो उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति में संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रचार प्रसार कम होने के परिणाम स्वरूप केवल 3 प्रार्थना पत्र ही प्रस्तुत किए गए। जिनका मौके पर निस्तारण करने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिह लगे रहे। इस अवसर पर कोई उच्चाधिकारी तो नहीं आया लेकिन लेखपाल तथा राजस्व कर्मी आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली में महामारी के चलते बंद थाना दिवस हुआ प्रारंभ, शनिवार को 3 मामले हुए प्रस्तुत
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …