लालगंज आज़मगढ़ । पिछले दिनों सलहरा गांव में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लेखपाल अशोक सिंह ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ तथा कोटेदार अब्दुल वदूद ने शासन की मंशा के अनुरूप गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद आंशिक रूप से सील तो करा दिया लेकिन यहां अब न तो दूध वाले आ रहे हैं और ना ही सब्जी वाले।
जिससे घर की महिलाएं तथा बच्चे काफी परेशान हैं ग्राम निवासी इरफान अहमद ने बताया कि मरीज को लेकर पुरुष तो अस्पताल में हैं। लेकिन जो घर पर महिलाएं और बच्चे हैं उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्यों कि यहां न तो सब्जी वाले आ रहे हैं कि सब्जी मिल सके और न ही दूध वाले दूध दे रहे हैं कि बच्चे दूध पी सकें। प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए कि यहां दूध और सब्जी आदि उपलब्ध हो सके।