लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहीट गांव निवासी रंजीत आजाद ने लालगंज बाजार के यूबीआइ के पास स्थित आधार कार्ड बनाने वाले संचालक के खिलाफ जालसाजी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। देवगांव कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने कहा है कि यूबीआइ के पास आधार कार्ड बनाने के लिए एजेंट की नियुक्ति की गई है। एजेंट छात्रों से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर पांच सौ से लेकर आठ सौ रुपये ले रहे हैं। जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी इसके बाद ही सेण्टर पर अवैध धनउगाही चालू थी जिसके चलते रंजीत आजाद ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ये कदम उठाया ताकि इनको एक सबक़ मिल सके ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में आधार कार्ड के नाम पर धनउगाही, देवगाँव कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …