लालगंज आज़मगढ़ । तरवां कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लाठी-डंडे चले । संघर्ष में 04 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानिय पुलिस मौक़े पर पहुंच जाँच में जुटी प्राप्त जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव निवासी लालू पाल भेड़ चराकर शनिवार की शाम घर लौटे थे। उनका आरोप है कि पड़ोस के जितेंद्र ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मेरे दरवाजे के सामने से जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से उनके घर की दीवार गिर गई। इसके बाद पक्षकारों में कहासुनी होने लगी। उस समय कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था। रविवार की सुबह लालू भेड़ लेकर जितेंद्र के दरवाजा से जा रहा था। जितेंद्र ने प्रतिरोध किया तो पुन: कहासुनी होने लगी तो एक पक्ष ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के लालू पाल (48), उनकी पत्नी कुसुम पाल (45), पुत्र नागेंद्र (14), भाई हरखू पाल (42) घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है
Home / BREAKING NEWS / तरवा में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से दीवार गिरने के बाद चटकीं लाठियां, 04 घायल |
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …