लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली के उप निरीक्षक मेहरे आलम साथी पुलिस कर्मी के साथ शिकायत पत्र की जांच करने ग्राम कटौली कला (बहलोलपुर तिरौली) गये थे पत्र की जांच के क्रम मे आरोपी अखिलेश पुत्र बनवारी व प्रमेश पुत्र रामनाथ को बुलाया गया तो इन दोनो के साथ साथ लगभग 60-70 पुरूष व महिलाए आकर पुलिस वालो के साथ दुर्व्यवहार करने लगे गाली देते हुए विडियो भी बनाने लगे तथा पुलिस के जाने के रास्ते को घेर कर राजकीय कार्य नही करने व कार्य मे बाधा उत्पन्न किये जिसके सम्बन्ध में उप निरीक्षक मेहरे आलम द्वारा थाना स्थानीय पर अखिलेश पुत्र बनवारी व कई अज्ञात पर मुक़दमा पंजीकृत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदय अभियुक्तगणो को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे की मुखविर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में नामित व्यक्ति छावनी लालगंज पर कही भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे है सूचना पर बताये गये स्थान पर तत्काल पुलिस पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर धीरे धीरे हटने लगे कि जिसे पुलिसकर्मी की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया जिसमें एक ने अपना नाम राम अवध पुत्र कल्पनाथ व दूसरे ने अपना नाम देवलास पुत्र स्व बनवारी निवासी बहलोलपुर तिरौली बताया अभियुक्तगणो को बाद आवश्यक कार्यवाही कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. सुरेन्द्र नाथ उ.नि. शंकर कुमार यादव कांस्टेबल रामचन्दर यादव के साथ कांस्टेबल ऐश कुमार उपस्थित रहे पुलिस द्वारा इस अभियुक्तो की गिरफ्तारी पर एसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने अभद्रता व सरकारी कार्य में वाँधा डालने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …