लालगंज आजमगढ़ | स्थानीय विकासखंड के मई खरगपुर अमिलिया , सैदपुरवा सहित अन्य गांव के किसान धान की बीज श्वेता 48 की रोपाई किए थे। जो धान की बाल निकलने के एक सप्ताह बाद 30 से 40 प्रतिशत धान की फसल सूख रही है। जिसे देख किसान परेशान ।विकासखंड लालगंज के मई खरगपुर गांव के किसान सुभाष राय 12 बिगहा , देवेश राय 4 बिगहा ,अमिलिया गांव के किसान जय प्रकाश सिंह लगभग 25 बिगहा,झिंनकू राम 10 बिगहा , अरुण कुमार सिंह 10 बिगहा , गोपाल रावत 4.5 बिगहा सहित अन्य किसानों ने श्वेता 48 जो लगभग 145 दिन से 150 दिन में पैदावार होती है जिसकी रोपाई किसानों ने खून , पसीना व मेहनत से की थी । धान की बाल निकलने के बाद 1 सप्ताह बाद 30 से 40 परसेंट धान की फसल सूख रही है जिससे किसान चिन्तित है । राहुल सिंह प्राविधिक सहायक कृषि ने बताया कि धान की फसल श्वेता 48 में येलो स्टेम बोर कीडे लगने की जानकारी हुई है । जो धान की फसलो को बाल के निचे काट दे रहे है। जिससे फसलें सूख रही हैं इसमें तत्काल दवा का छिड़काव कराया जाए तो कीटाणुओ पर रोक लगाया जा सकता है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में धान की बाल निकलने के बाद 30 से 40 परसेंट फसल सूखने से किसान हुआ चिंतित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …