लालगंज आज़मगढ़ । दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की दो टीमों ने जनपद में कई स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान 26 नमूनों लिए गए। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही 70 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया गया। 37 हजार की नमकीन और दाल सीज की गई। टीम ने बजरंग स्वीट्स लालगंज से मेवा लड्डू, बेसन लड्डू, गोसाईगंज से नमकीन, सेवईं, राज किराना स्टोर खपड़ा बाजार से सेवईं,समेत कई क्षेत्रों से कुल 26 नमूने लिए। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। इसके साथ ही 17,500 रुपये की मिलावटी 70 किलो पनीर नष्ट किया गया। ठेकमा बाजार से 10850 रुपए की नमकीन और रानी की सराय से 27000 का दाल भी सीज किया गया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सहित कई क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापा मार 70 किलो मिलावटी पनीर किए नष्ट , 26 नमूने भी लिए गये ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …