लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक अभिषेक सिंह मय हमराह के साथ मेहनाजपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना मिली की एक व्यक्ति कस्बा देवगांव से निहोरगंज जाने वाली सड़क के ओवर ब्रिज के पास खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा भी है । इस सूचना पर थाने की द्वितीय मोबाईल पर लगे उप निरीक्षक मेहरे आलम को मोलनापुर ओवर ब्रिज पर पहुचने हेतु सूचना देने के साथ उप निरीक्षक अभिषेक सिंह मुखबीर के बताये गये स्थान मोलनापुर पहुचे कि कुछ समय में उप निरीक्षक मेहरे आलम भी मय फोर्स आ गये पुलिस वाले गुमटी के पास खड़े ब्यक्ति के पास बड़े की पुलिस बल को देख अभियुक्त भागने लगा । पुलिस बल द्वारा भाग रहे ब्यक्ति को दौडाकर कर समय 07.30 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया ।नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकुर राम पुत्र सिद्धन राम निवासी कंजहित थाना देवगांव बताया । तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. अभिषेक सिंह उ.नि. मेहरे आलम महिला कांस्टेबल मालती महिला कांस्टेबल बन्दना उपस्थित रहे साथ गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस टीम ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …