लालगंज आजमगढ । शनिवार को देवगांव के जामिया फैज़े आम स्कूल प्रांगण में मुकम्मल हिफ्ज़ कुरान पर एक मजलिस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटौली निवासी अमीर मुआवियह पुत्र मुहम्मद आज़म, लालगंज निवासी अबू वकास पुत्र मौलाना अबू साद, बैरीडीह निवासी समीउल्लाह पुत्र शाह आलम और बनारपुर निवासी मुहम्मद आसिम पुत्र रईस अहमद के हिफ्ज़ मुकम्मल कर लेने या हाफिज बन जाने पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने की। उन्होंने कहा कि हिफ्ज़ मुकम्मल कर लेने के बाद अगर कुरान को पढना छोड़ दिया जाता है, तो भटकाव आजाता है अतः इसके लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा अब अपने आम जीवन व रहन सहन के तौर तरीके को पूरी तरह से बदल दें क्योंकि अब आप एक आम आदमी नहीं बल्कि कुरान के हाफिज हैं जिसकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती हैं। जीवन शैली को धर्म के अनुकूल बनाएं ताकि लोग आपको देखकर आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि कुरान को कंठस्थ याद करके हाफिज़ बनने से पूरे परिवार की कद्र काफी बढ जाती है। अतः स्वयं का आचरण और व्यवहार ऐसा बनायें कि दुनिया आप की सादगी और अच्छे आचरण की मिसाल दे।इस मौके पर मौलाना राशिद कासमी, कारी जाकिर, मास्टर महफूज अहमद, मुफ्ती मुहम्मद खालिद, मौलाना सऊद कासमी, मौलाना अबुल जैस, मौलाना अरशद कासमी, मुफ्ती शुजाउर्रहमान, मौलाना खुर्शीद, मौलाना अब्दुल्ला, मौलाना साबिर, मौलाना हबीबुर्रहमान बसही, मौलाना सलमान, फैजान अहमद, डॉ इरफान अहमद, मुहम्मद आजम कटौली, हाफिज जलालुद्दीन, मौलाना ताबिश कटौली तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव के जामिया फैज़े आम स्कूल प्रांगण में मुकम्मल हिफ्ज़ कुरान पर एक मजलिस का हुआ आयोजन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …