लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपराध नियंत्रण व संदिध व्यक़्ती के गिरफ़्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रेतवाचन्दभानपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लिए बैरीडीह की तरफ से कस्वा लालंगज बैरीडीह तिराहे पर आने वाला है यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है ।सूचना पर विश्वास कर तत्काल बैरीडीह तिराहा चकियाभगवानपुर खड़े रहे की थोड़ी देर में एक व्यक्ति मोटरसाकिल लिए बैरीडीह की तरफ से मेन रोड से पहले बने ब्रेकर के पास पहुचा था की पुलिस वाले अचानक पक्की सड़क पर आकर मोटरसाइकिल चालक को रोककर पकड़ लिया पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मिर्जाआविद बेग पुत्र मिर्जा शमीम बेग निवासी लोहिया नगर कटघर लालगज बताया जिसके मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर नं0 UP 50 AJ 8310 के सम्बन्ध में कागजात मागा गया जो नही दिखा सका व चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात क़बूल कर लेने पर समय करीब 22.10 बजे हिरासत मे लिया गया तथा आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननिय न्यायालय भेज दिया गया पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. अनिल कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालगंज,हेड कांस्टेबल इशरार शेख,कांस्टेबल जीतपाल यादव के साथ कांस्टेबल अर्जुन कुशवाहा उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को बैरीडीह तिराहे से किया गिरफ़्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …