लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही ग्राम में एक युवक के घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे बेहोश मिलने पर सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसही ग्राम निवासी सलमान पुत्र लईक (20) वर्ष घर के बाहर गुरुवार को रात के 7:00 बजे के करीब बसही- दौना मार्ग पर बेहोश गिरा पड़ा था जिसके सिर मे गंभीर चोट लगी हुई थी तथा वह बेहोशी की हालत मे था और सिर से काफ़ी खून बह रहा था।उसे घायलावस्था मे देख कर आनन फ़ानन में परिजन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सालेहीन तथा बीडीसी सदस्य मोहसिन उर्फ़ बाबू लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर हालात मे प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया। खबर लिखे जाने तक सलमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे अभी भी होश नहीं आ पाया है कि वास्तविकता का पता चल सके कि उसके साथ क्या हादसा हुआ। चिकित्सकों के अनुसार उसके सर में तीन स्थान पर गंभीर चोट हैं।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के बसही में संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर रूप से घायल युवक के मिलने पर क्षेत्र में मची सनसनी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …