लालगंज आज़मगढ़ । सोमवार को 10 बजे से 12 बजे तक चलने वाले वैक्सीनेशन के संबंध में ड्राई रन की आज सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर सभी स्टाफ को ट्रेंड किया गया। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को 10 बजे से 12 बजे तक चलने वाले उपरोक्त ड्राई रन के संबंध में सभी स्टाफ को पूरी तरह ट्रेंड कर दिया गया है। इस अवसर पर सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार, एएनएम साधना, एएनएम रंजना राय, विजय कुमार ब्लॉक मॉनिटर, अंकित राय यूनिसेफ बीएमसी, अजय कुमार स्टाफ नर्स तथा रवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।