आज़मगढ़ । मंगलवार को यूपी की राजनीति में एका एक इस ठंड में गर्मी का माहौल देखने को मिला क्यू की भागीदारी संकल्प मोर्चा से टक्कर देने खुद एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं का हुजूम के साथ खुद एसबीएसपी के ओम प्रकाश राजभर ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया वहाँ से सैकड़ों गाड़ियों के बीच उनका क़ाफ़िला जौनपुर होता हुआ आज़मगढ़ के फूलपुर व सरायमीर पहुँचा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की ग़ुलामी की ज़िंदगी अब हम नही जियेंगे अब अपने हक़ और हिस्सेदारी की लड़ाई मज़बूती से लड़ेंगे ।
समाजवादी पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी ज़मीनी लड़ाई नही बल्कि सोशल मीडिया पर किसानो की लड़ाई लड़ती है वही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज़ादी के 74 साल में जो पिछड़े वंचित समाज के लोग है उनके अधिकार के लिए ये मोर्चा पूरी ताक़त से लड़ेगा और 2022 में जीत का ताज भी पहनेगा असदुद्दीन ओवैसी के देखने का हुजूम रोडो पर देखने को मिला जहाँ लोग उनकी एक झलक देखने को बेताब दिखे वही उनसे कुछ घंटो बाद वाराणसी पहुँचे अखिलेश यादव को भी निजी कार्यक्रम में जौनपुर जाना था मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज़मगढ़ की जनता समाजवादी पार्टी का परिवार आज से नही सालो से है इसे कोई तोड़ नही सकता उनसे ओवैसी के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा ये बीजेपी की चाल है जिसे जनता 2022 में बता देगी की वो किसके साथ है ।