लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के सभी स्कूलों और मदरसे में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया क्षेत्र के बेरमा विशम्भरपुर के शांति मेमोरियल स्कूल व न्यू ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में प्रबंधक जेएन मौर्याा ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने जन गण मन का गान किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ एवं अध्यापक गण के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम मे ग्राम बसही अकबालपुर में इस्लामिया प्राइमरी स्कूल मैं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सालेह उर्फ सालेहीन ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौक़े पर प्रधानाध्यापक मास्टर नंदलाल अभिलाषा , मास्टर मनोज कुमार उपस्थित रहे इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बसही अकबालपुर में ध्वजारोहण क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार तथा प्रधान मोहम्मद सालेहीन ने संयुक्त रुप से किया इस अवसर पर शमीमा गजाला कौसर , इंद्रावती , समरजीत विश्वकर्मा , आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
Advertisements 👇👇

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं