लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव में बसपा नेता की हत्या के बाद आज मंगलवार देर शाम तक पोस्टमार्टम नही होने से उन्हें बुधवार सुबह नम आँखो से विदाई दी जाएगी उन्हें गाँव के पास स्थित क़ब्रिस्तान में उन्हें दफ़न किया जाएगा साथ ही गाँव में तनाव को देखते हुए तीन थाना की फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है।
बसपा नेता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लगातार छापेमारी कर रही जिसमें पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है आप को बता दे की मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी बसपा नेता कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन की सोमवार की शाम गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद से मेंहनाजपुर, देवागांव व मेंहगनर थाना की फोर्स के साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनाती कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़ कर फरार है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतक के पुत्र फुरकान की तहरीर पर पुलिस ने रिजवान उर्फ बबलू पुत्र अंसारूल हक, कासिफ पुत्र अलीशेर, मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू पुत्र जमालुद्दीन, अब्दुल्लाह पुत्र कयूम, मसरूर अहमद व अलीशेर अहमद पुत्रगण मकबूल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके कई ठिकानो पर दबिश दे रही ।