लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के अगेहता प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा का स्तर बढ़ने का श्रेय उसमें पढ़ा रहे अध्यापकों को जाता है जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से उपरोक्त प्राथमिक विद्यालय का शैक्षिक स्तर काफी बढ़ा दिया है । इससे अब क्षेत्र के अधिकतर बच्चों ने निजी स्कूलों से नाम कटाकर यहां एडमीशन करा लिया है ।
इस विद्यालय में कुल 244 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहाँ का शैक्षिक स्तर सुधरने से जहाँ बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल रही है वहीं उनके परिजनो को निजी स्कूल के भारी भरकम फ़ीस से भी काफी राहत है। अगर इसी तरह अन्य प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा मे सुधार हो जाये तो लोगों को काफी राहत मिलेगी । इससे मिडिल और गरीब तबके के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिले। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया की इस स्कूल में बच्चों को कविताओं को एक्शन करके तथा गाकर और खेलकर सिखाया जाता है। प्रार्थना के समय जनरल नॉलेज से जुड़ी बातें बताई जाती है।
उन्होंने कहा की पहले बाउण्ड्री, फर्श, सहित अन्य कई व्यस्थाएं नहीं थी, चौदहवें वित्त से मिले फंड से पंचायत ने भौतिक परिवेश पर बल देने की बात करते हुए सहायक अध्यापक प्रवेश विश्वकर्मा बताते हैं, “बाउण्ड्री बाल, फर्श, शौचालय कक्षा-कक्ष की मरम्मत के साथ स्कूल की संपत्ति अब सुरक्षित रहने लगी इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह के साथ , अध्यापक प्रवेश विश्वकर्मा , अध्यापक फ़ैजान अहमद , अध्यापक रामकृष्ण , मोहम्मद शाहआलम , अशोक गौंड व लालमनी मौर्या उपस्थित रहे ।