लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ज़ोर शोर से तैयारियों मे जुट गया है। जहाँ सभी शस्त्र जमा करने का आदेश किया गया है, वहीं ज़िले के सभी थानों से तीन वर्ष पूर्ण कर चुके पुलिसकर्मीयो का देर रात स्थानांतरण कर दिया गया। इस भारी प्रशासनिक फेरबदल के बाद देवगाँव कोतवाली परिसर में स्थानांतरित हुए 23 पुलिसकर्मीयो के लिए क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी को माल्यार्पण कर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि यहां रह रहे पुलिसकर्मियों के जाने पर उनके किए गये कार्य को याद किया जाएगा। यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है जिसका हमें पालन करना है। जिन पुलिसकर्मीयों का देवगाँव कोतवाली से स्थानांतरण किया गया उसमें हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र तिवारी को देवगाँव से निजामाबाद, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र प्रताप सिंह को देवगाँव से कोतवाली शहर, हेड कांस्टेबल महेंद्र दत्त द्विवेदी को देवगाँव से रानी की सराय, हेड कांस्टेबल दया शंकर मिश्र को देवगाँव से रानी की सराय, महिला हेड कांस्टेबल अंजना राज को देवगाँव से कंधरापुर , हेड कांस्टेबल आशुतोष यादव को देवगाँव से सरायमीर, हेड कांस्टेबल रामजियावन खरवार को देवगाँव से गम्भीरपुर, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव को देवगाँव से सिधारी, कांस्टेबल ज्ञानचंद्र यादव को देवगाँव से गम्भीरपुर, कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह को देवगाँव से गम्भीरपुर, कांस्टेबल अमरेश यादव को देवगाँव से रानी की सराय, कांस्टेबल विरेंद्र प्रताप सिंह को देवगाँव से निज़ामाबाद, कांस्टेबल परवेज़ अख़्तर को देवगाँव से फूलपुर, कांस्टेबल रामचंद्र यादव को देवगाँव से गम्भीरपुर, कांस्टेबल ज्योंतिष यादव को देवगाँव से कोतवाली शहर, कांस्टेबल प्रदीप सिंह को देवगाँव से मेहनाज़पूर, कांस्टेबल मनोज यादव को देवगाँव से मुबारकपुर, कांस्टेबल पवन कुमार सिंह को देवगाँव से जहांनागंज, कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह को देवगाँव से जहांनागंज , कांस्टेबल जीतपाल यादव को देवगाँव से सिधारी , हेड कांस्टेबल मूलचंद को देवगाँव से सिधारी , कांस्टेबल सूरजीत कुमार यादव को देवगाँव से अतरौलिया, महिला कांस्टेबल शीला यादव को देवगाँव से महिला थाना के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसी के साथ 23 नए पुलिसकर्मियों को अलग- अलग थाना आदि से देवगाँव भेजा गया है। इस विदाई समारोह में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, एसएसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई विजय प्रकाश मौर्य, एसआई रंजय सिंह, एसआई उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह पटेल, हेड मुहर्रिर मनोज कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, सीसीटीएनएस राहुल कनौजिया, उमेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर देवगाँव कोतवाली में भारी फेरबदल के बाद 23 पुलिसकर्मीयो के लिए विदाई समारोह हुआ आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …