लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी महोदय लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तरवां जनपद आजमगढ़ स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा थाना तरवां पर अलग-अलग टीम गठित कर क्षेत्र के खरिहानी में मामूर थे कि खरिहानी पुलिस पिकेट पर समय करीब 10.45 बजे रात्रि मुखबिर खास ने आकर बताया कि मेंहनगर रोड पर सड़क के किनारे एक सफेद रंग की मारुती ब्रेजा गाड़ी में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर प्रधानी के चुनाव में लोगों को बांटने ले जा रहे हैं,गाड़ी अभी खड़ी है जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं कि मुखबिर की सूचना पर मौक़े पर पहुँच देखा तो दूर मेंहनगर कि ओर खड़ी एक सफेद मारूती ब्रेजा दिखाई दी तत्परता दिखाते हुये हम पुलिस वाले आगे बढ़कर उक्त ब्रेजा गाडी को घेर लिया जिसमें सीट पर दो व्यक्ति बैठे हैं। जिसमें एक के पास पैरों पर दो पेटी व दूसरे के पास एक पेटी कार्टून रखा है, जो पुलिस वालों को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे कि दोनों व्यक्तियों को पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ कर समय करीब रात्रि 11.20 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम सूरत यादव उर्फ नागा पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी खरिहानी स्वयं को ग्राम प्रधान खरिहानी बताया जिसकी जामा तलाशी से दो पेटी शराब बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी करनेहुआ थाना मेंहनगर स्वयं को ग्राम प्रधान करनेहुआ बताया जिसकी तलाशी से उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ अभियुक्तगण पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं