लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के रणमो बम्बोपुर गाँव में स्वर्गीय अम्बिका सिंह क्रिकेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके समापन के दिन फाइनल मैच ब्योहरा स्पोर्ट्स क्लब तथा बम्बोपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीमों के बीच काँटे का मुक़ाबला देखा गया शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बम्बोपुर स्पोर्ट्स क्लब ने ब्योहरा स्पोर्ट्स क्लब को पटकनी देते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर लिया
इस अवसर मुख्य अतिथि व समापन कर्ता के रूप में वसीम अहमद बैरिडीह के हाथों जीती हुई टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही रनरअप रही ब्योहरा स्पोर्ट्स क्लब की टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मैच का आयोजन स्वर्गीय अम्बिका सिंह क्रिकेट स्पोर्ट्स स्टेडियम के अध्यक्ष जुगनू सिंह व उपाध्यक्ष अनिल पाल के द्वारा किया गया पूरे मैच की कमेंट्री मुलायम यादव के द्वारा की गई इस समापन मैच के अवसर पर शब्बीर अहमद, पिंटू चौधरी , कृष्ण पाल सिंह, सहंगु मोर्या, अरविंद राजभर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । अबुसाद अहमद की रिपोर्ट