लालगंज आजमगढ़ । कोरोना संक्रमण व पंचायत चुनाव कि आचार संहिता के चलते लोगो ने अपने घरों में ही अम्बेडकर मनाई तो वही देर शाम बिना अनुमति बाजार में जुलूस निकाले जाने पर पुलिस ने रोक कर वापस कर दिया। डा.भीमराव अम्बेडकर कि जयन्ती पर स्थानीय नगर में देर शाम वाहन पर बड़ा सा फोटो आकर्षक ढ़ग से सजा कर कई वाहनों के साथ डीजे कि धुन के साथ जयकारा लगाते हुए जुलूस निकाल कर तहसील कि तरफ ले जाया गया ।

बिना अनुमति निकाले गए जुलूस की खबर लगते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने रोक कर व लोगों को समझा बुझा कर वापस करा दिया । जुलूस को रोके जाने पर कार्यकर्ताओ व चौकी प्रभारी में नोक-झोंक भी देखी गई लालगंज में निकाले गये जुलूस में राम बचन, त्रिलोकी, बद्री, विनोद, सुभाष मोतीराम , सहादुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं