लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना का संक्रमण के चलते कई गांव हाट स्पाट बन चुके हैं। इन गांवों के लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं। इसे देखते हुए डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर बुधवार को लालगंज सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर कंटेनमेंट जोन के लोगों को चिन्हित कर जांच की गई। इस दौरान लालगंज में 234 लोगों की सैंपलिंग की गई। साथ ही 42 लोगों में दवा की किट का वितरण किया गया। बृहस्पतिवार को भी टीमें इस कार्य में दिनभर लगी रहीं। डीएम राजेश कुमार ने यह निर्णय लिया था कि ऐसे क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों जांच की जाए। जहाँ कंटेनमेंट जोन में लोग जाँच के लिए कतरातें रहते है उनके निर्देश पर सभी तहसीलों में एक-एक हाट स्पाट चिन्हित कर वहां पर सैनिटाइजेशन, सैंपलिंग और दवा वितरण का भी कार्य किया गया। इस दौरान तहसील लालगंज में 234 जांच और 42 में दवा वितरण का कार्य किया साथ ही डीएम राजेश कुमार ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।