लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर रविवार सुबह हुई मतगणना सोमवार सुबह तक जारी रही जिसमें सबसे बाद में ज़िला पंचायत सदस्य के लिए जीत की घोषणा की गई इसी क्रम में लालगंज के पूर्व सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज के पौत्र व समाजवादी पार्टी से समर्थित उम्मीदवार अभिषेक सरोज ने भारी उलट फेर करते हुए कैथीशंकर पुर की सीट को अपने नाम कर लिया उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व बसपा समर्थित उम्मीदवार को लगभग 1190 से पटकनी देते हुए जीत दर्ज की
बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की बात करे तो वो यहाँ तीसरे स्थान पर रही अभिषेक सरोज को कुल 7044 मत प्राप्त हुए तो वही दूसरे नम्बर पर रहे देवेंद्र कुमार को 5854 मत मिले इसी तरह तीसरे नम्बर पर रही ज्ञानमति सरोज को कुल 5423 मत प्राप्त हुए जीत के बाद अभिषेक सरोज ने कैथीशंकर पुर की जनता को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए कहा की यहाँ की जनता के आशीर्वाद ही है की उसने हमें क्षेत्र के विकास के लिए चुना उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरे प्रयास के साथ कैथीशंकरपुर की जनता की समस्या व उस क्षेत्र के विकास के मय सदैव अग्रसर रहूँगा ।