लालगंज आज़मगढ़ । शनिवार को एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा शराब की कई दुकानों का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने लालगंज मार्केट में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया वहीं चेवार गांव मे स्थित अनुज्ञापी कुसुम सिंह की देशी शराब का निरीक्षण किया।
एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इनके द्वारा स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन नहीं किया जा रहा है। इनको निर्देशित किया गया कि स्टॉक अद्यतन रखें। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है। निरीक्षण के दौरान सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी तथा आबकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।