लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बढ़ती गर्मी के बीच जहाँ उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया है वही बिजली की ज़्यादा खपत के चलते जगह जगह तारो का जलना भी शुरू हो गया साथ ही विभाग ने बढ़ती खपत को देखते हुए बिजली कटौती भी करने लगी है इन सब के बीच बुधवार को देवगाँव बाज़ार को बिजली सप्लाई देता ट्रांसफ़ार्मर धू धू के जलने लगा आनन फ़ानन में लाइट बंद करा आग पर किसी प्रकार क़ाबू पाया गया तब तक काफ़ी तार व खुटी जल चुकी थी विभाग द्वारा लाइनमैन सुनील द्वारा उसे ठीक कराने का आदेश दिया गया तो वही बिजली सप्लाई बाधित होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया पानी व अन्य प्रकार की दिक़्क़तों से लोग परेशान देखे गये वही इस मामले में अधिकारियों से बात की गई तो बताया गया कार्य चालू है देर शाम क्षेत्र की लाइट बहाल की जाएगी ।