लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के अमिलिया गांव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अमृता द्वारा गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उनकी चाहत है कि वह कुछ ऐसा कार्य करदें जिससे उनका गांव अन्य गांव की अपेक्षा सुंदर और वकसित हो। इसी क्रम मे उन्होंने आज सोमवार को महादेव मंदिर के बगल में पोखरी का सुंदरीकरण व सफाई कराया।मनरेगा मजदूरों द्वारा कराये जा रहे इस काप से ग्रामीण काफी प्रसन्न हैं कि उन्होंने गांव की मुखिया का सही चुनाव किया है। जहां उनके गांव का विकास हो रहा है वहीं उन्हें गांव में ही रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं