लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के अमिलिया गांव में ग्राम प्रधान अमृता के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए गड्ढों की खोदाई का काम आरंभ कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अमृता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अमिलिया के मैदान में लगभग 450 गड्ढा पौधरोपण के लिए खोदे गए हैं, वहीं आज तरवा की पोखरी पर डीहबाबा के समीप पौधरोपण के लिए 800 गड्ढे खोदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गड्ढा खोदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहा है ताकि इन्हें गांव मे ही रोजगार प्राप्त हो सके और गांव मे आक्सीजन की कमी न हो।
Home / BREAKING NEWS / अमिलिया गांव मे पौधरोपण के लिये 1250 गड्ढों की मनरेगा मजदूरों द्वारा खोदाई हुई आरंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …