लालगंज आज़मगढ़ । मुहम्मदपुर के कोहड़ौरा हाइवे पर मगई नदी पुल के पास आज़मगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे कार धू,धू कर जलने लगीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर निवासी अयाज पुत्र रियाज अहमद दवा लेने के लिए अपने घर मखदुमपुर से फूलपुर जा रहे थे कि गाड़ी जैसे ही हाईवे पर पहुची स्कोडा कार में आग लग गई। संयोग अच्छा था की जब तक आग विकराल रूप लेती तब तक गाड़ी मे बैठे लोग बाहर निकल गए थे और सभी सुरक्षित बच गए।आनन फ़ानन में घटना की सूचना फ़ायर बिर्गेड को दी गई जिसके बाद ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुचने पर बाजार वासियों के अथक प्रयास के बाद भी कार को जलने से बचाया नहीं जा सका और कार पूरी तरह जल गई।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं