लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा में जेवरात साफ करने के बहाने उचक्के लाखों का जेवर लेकर फरार हो गये। जानकारी अनुसार कस्बा लालगंज निवासिनी राधिक देवी पत्नी सत्यनरायण गुप्ता ने लालगंज पुलिस चौकी पर तहरीर दी है कि वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं। इसी दौरान अपाची बाइक सवार दो शख्स आए और कहा कि वह जेवरात साफ करने का काम करते हैं। इस पर वृद्धा ने अपना पायल उन्हें दिया। दोनों ने कोई पाउडर लगा कर पायल साफ करके उन्हें दे दिया। इसके बाद उन्होंने अन्य जेवरात साफ करने के लिए देने को कहा तो वृद्धा ने दो सोने की चेन, दो अंगुठी उन्हें साफ करने को दिया। चेन व अंगुठी लेकर दोनों व्यक्ति बाहर निकले जब तक महिला कुछ समझ पातीं तब तक दोनों बाइक स्टार्ट करके फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार उच्चके लगभग दो लाख के जेवरात लेकर फरार हुए हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में साफ करने के बहाने लाखों के जेवरात लेकर उचक्के हुए फरार, लालगंज पुलिस चौकी पर दी गई तहरीर ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …