लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही फिर देखने को मिल रही है यहाँ उमसभरी गर्मी में जहां पंखे और कूलर राहत नहीं दे पा रहे हैं, वहीं नगर में पांच दिनों से बिजली ही नहीं मिल रही है।नगर के लालगंज पूर्वी व लालगंज पश्चिमी वार्ड सहित आधा नगर पंचायत क्षेत्र को आपूर्ति देने वाला हनुमानगढ़ी मोहल्ले में लगा 630 केवी का ट्रांसफार्मर पांच दिन पहले जल जाने के कारण आपूर्ति ठप हो गई है। इसकी जानकारी नगरवासियों ने विद्युत विभाग को दी है, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं हो सकी। इन वार्डों के उपभोक्ता का कहना है कि शासन का निर्देश है कि ट्रांसफार्मर जलने के 48 घंटे में बदल दिया जाए लेकिन यहां पर उस आदेश का असर नहीं है।अधिकतर घरों के लोग सबमर्सिबल पंप के सहारे पानी की व्यवस्था करते हैं, लेकिन बिजली के अभाव में पानी का भी संकट गहरा गया है ।
