लालगंज आज़मगढ़ । बुधवार को मनाए जाने वाले ईदुल अजहा या बकरीद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस ने कोतवाल मंजय सिंह के नेतृत्व मे देवगांव की पूरी बाजार का रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर मुख्य रोड तथा देवगांव मेहनाजपुर मार्ग पर चक्रमण किया गया। आपको बता दें कि 21 जुलाई बुधवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस काफी सक्रिय है तथा इससे पूर्व कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक आयोजित करके लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए जाने की अपील की जा चुकी है।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					