लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय मय हमराह वांछित, ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कस्बा खरिहानी में मौजूद थे कि तभी मुखबिर ख़ास सूचना मिली की एक मुक़दमे संबंधित वांछित अभियुक्त विनोद यादव पुत्र पंचम यादव निवासी कबूतरा थाना तरवां इस समय अपने घर के बगल बने डेरा में मौजूद है । सूचना पर उप निरीक्षक मय हमराह के साथ खरिहानी बाजार से मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुचे कि जहाँ डेरा में बैठे व्यक्ति को पुलिस बल के आने की भनक लग गयी और वह डेरा से निकलकर खेत की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा दौडाकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय क़रीब 9.00 बजे चतुरगंज बाज़ार बेसो नदी पुल के पास गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त से अपराध मे प्रयुक्त फावडा के संबंध में पूछने पर बताया कि उक्त फावड़ा कटरैन में तख्ते के नीचे है । अभियुक्त की निशादेही पर अपराध में प्रयुक्त फावडा को अभियुक्त के घर के बगल में बने डेरा (कटरैन छाया हुआ) अभियुक्त को उसके अपराध से बोध कराकर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक नरेन्द्र विक्रम सिंह व कांस्टेबल बैजनाथ निषाद कांस्टेबल रमेश यादव सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					