लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज पूर्व विधायक बेचई सरोज की उपस्थिति में विधानसभा लालगंज में चार सेक्टर बरदह, बकेश, जिवली, पारा, में सेक्टर प्रभारी कृष्ण कुमार यादव, पिंटू सरोज, लल्लन यादव, सियाराम यादव के नेतृत्व में बूथ प्रभारी की समीक्षा बैठक की गई जिसमें संगठन के कार्यकर्ता व सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज जी के नेतृत्व में हंसराज यादव के बसपा छोड़ कर सपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई गई बसपा व भाजपा से छोड़ कर सपा में शामिल हुए लोगों में प्रमुख रूप से अभिषेक पाठक, वतन राय(मोनू), दिनेश कुमार सिंह (टुनटुन), रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं