लालगंज आज़मगढ़ । नगर पंचायत कटघर लालगंज बाजार में एक साड़ी की दुकान में सुबह उस समय आग लग गई जब दुकानदार साफ सफाई कर रहा था । दुकानदार सुबह साफ सफाई कर रविवार को बाजार बंद होने के कारण बाहर खड़ा होकर कुछ लोगों से बात कर रहा था कि सार्ट सर्किट से दुकान से आग लग गयी। धुआ निकलने लगा धुआं निकलता देख दुकानदार सहित अन्य नगरवासी अंदर जाकर देखे तो दुकान के पिछले हिस्से का काउंटर साड़ी कपड़े जल रहे थे। आसपास के लोगों ने टुल्लू , समरसेबल आदि से पानी फेक कर आग पर काबू पाए। स्वयंबर साड़ी घर के प्रोपराइटर राकेश साहू ने बताया कि साड़ी , कपड़ा , काउंटर मिलाकर सब ढाई से तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ। सूचना पर पुलिस कर्मी पहुंच गए थे। जिसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर पास पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।