लालगंज आज़मगढ़ । प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत तरवां ब्लाक मे किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (वरिष्ठ भाजपा नेता) डॉ० माहेश्वरी कांत पांडे और संयोजक पूर्व अध्यापक व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश सिंह रहे।कार्यक्रम में तरवा ब्लॉक व जिले से कई वैज्ञानिक भी शरीक हुए। इस कार्यक्रम में किसानों को हेल्थ ग्रुप की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा जैविक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एग्री जंक्शन, अनुदान पर बीज वितरण, यंत्र वितरण, नैपसेक स्पेयर वितरण, सोलर पंप, डीबीटी, उर्वरक वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, वर्मी कंपोस्ट, प्रशिक्षण एवं भ्रमण, व प्रदर्शन आदि के बारे में किसानों को अवगत कराया गया।
इस संबंध में उपस्थित वैज्ञानिक डॉ विष्णु देव यादव कृषि से संबंधित ओमप्रकाश एडीओ एजी, वेद प्रकाश बीएमएम सेल्फ हेल्प ग्रुप की प्रगति के बारे मे, अवधेश सिंह जैविक खेती के बारे मे, और यह सभी लोग किसानों के समकक्ष अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम किसान व गणमान्य सहित अमित सिंह चौरी युवा भाजपा नेता, हिंयुवा के अध्यक्ष सोनु सिंह व हिंयुवा के मिडिया प्रभारी अजीत सिंह, राजकुमार शर्मा, बब्बन सिंह, अखिलेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।