लालगंज आज़मगढ़ । सोमवार को देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर लहुआ कला निवासिनी एक विधवा माँ ने आरोपी पर कारवाई करने की माँग की है युवती ने बताया की उसका पट्टीदार सर्वेश राम पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ राम मेरी बेटी को घर में अकेला पाकर छेड़कानी करने लगा साथ ही मना करने पर मारने पिटने लगा शोर मचाने पर आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया इसकी जानकारी जब माँ को वही तो इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर गया तो आरोपी लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया किसी तरह भाग कर युवती अपनी जान बचाई जिसके बाद युवती आज देवगाँव कोतवाली पहुँच कर तहरीर देते हुए आरोपी पर कारवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं