लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील परिसर के कारगिल शहीद स्मारक शिलान्यास स्थल पर कारगिल विजय दिवस पर हिंदी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर के कारगिल विजय दिवस मनाया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी विचारक विजय नारायन ने कहा शहीदों के नाम पर जीवित रहने वाली सरकारें केवल खानापूर्ति करती है। जब कि कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं शहीद दिवस आदि का आयोजन करती हैं। लालगंज तहसील परिसर में यह शहीद स्मारक स्थल 20 वर्षों से इस प्रतीक्षा में है कि कोई सरकार या उसका प्रतिनिधि इसका निर्माण कराए।
परंतु आज तक कोई इसके प्रति सचेत नहीं हुआ जबकि शिलान्यास करने वाले आज सरकार मे हैं। इस अवसर पर धर्मेश पाठक , कुंवर बहादुर सिंह , प्रसिद्ध नारायण सिंह , विनय शंकर राय , संतोष कुमार सिंह , दयाशंकर सिंह , आनंद मोहन श्रीवास्तव , कैलाश सिंह , विजय बहादुर प्रजापति , विजय प्रकाश यादव , जयप्रकाश यादव , देवेंद्र नाथ पांडेय , राकेश कुमार , सुंदर चौहान , रामकेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।