लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गाँव निवासी युवक की कीचड़युक्त रास्ते बाइक फस गई जिसे निकालने के लिए वह किसी अन्य व्यक्तियों की सहायता लेने के लिए चला गया जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां से ग़ायब हो चुकी थी। पीड़ित राम प्रकाश पुत्र शिवराज ने देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बाइक से गाँव के रास्ते पर किसी कार्यवश जा रहा था की निर्माणधीन कीचड़ भरे रास्ते में उसकी बाइक फँस गई। वह उसे निकालने के लिए किसी से सहायता मांगने गया जब वह वापस आकर देखा तो उसकी बाइक उपरोक्त स्थान पर नही थी। यह देख उसके होश उड़ गये काफ़ी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता न चलने पर इसकी तहरीर उन्होंने देवगाँव कोतवाली में दी है। पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर जाँच पड़ताल आरंभ कर दी है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं