लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में लालगंज विधान सभा क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार करते हुए सपा नेताओं ने सड़क , स्वास्थ्य, बिजली और किसानों के गेहुँ क्रय केन्द्र से सम्बंधित कई बिषयों पर जनता की हो रही परेशानियों पर व्यापक चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार पूरी तरह जनहित के मुद्दों से विमुख और तानाशाह हो गई है। जनहित के मुद्दे उठाने वालों पर फर्जी मुकदमा लाद कर जेल में ठूसने से लोकतंत्र की सारी मर्यादायें आहत होने लगी हैं। चारों ओर भय , अराजकता और भृष्टाचार का माहौल व्याप्त हो गया है।
लोग अपनी हक और इंसाफ की बात भी कहने में डरने लगे हैं। प्रसासनिक अधिकारी निरंकुश और भ्र्ष्टाचार में पूरी डूब चुके हैं उनपर सरकार का कोई नियंत्रण नही है और न ही कार्यलयों में बगैर सुविधा शुल्क के जनता का कोई काम हो पा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी हर गरीब ,शोषित,पीड़ित और आमजनता के साथ है और उनके हक और इंसाफ के लिए एक साथ मिलकर लड़ेगी। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अस्तित्व और पहचान संघर्ष पर ही आधारित है। जनता की किसी भी लड़ाई में सपा अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे , विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव, महिला विधानसभा अध्यक्ष मनीषा गौड़, चंदा चौहान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद खान एवं पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य , सेक्टर प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।