लालगंज आज़मगढ़ | लालगंज विधानसभा व मेहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढ़ौना में रात में सोते समय 57 वर्षीय किसान महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार की आधी रात के बाद घटना को अंजाम दिया गया। किसान अपने घर से करीब 500 मी दूर सीवान में स्थित अपने ट्यूबवेल पर सो रहा था। टयूबवेल पर सिंचाई के लिए रात में गया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग की अपने चारपाई पर पड़ी लाश को देखा तो सूचना पुलिस को दी। चारपाई पर लगी मच्छरदानी अस्तव्यत थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना चोरों द्वारा किए जाने की आशंका जतायी जा रही है। मृतक के पुत्र के अनुसार ट्यूबवेल पर स्टेबलाइजर लगा है। तीन दिन पूर्व भी चोरी की कोशिश हुई थी। आशंका है कि बीती रात चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर वृद्ध की हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Home / BREAKING NEWS / रामपुर बढ़ौना में टयूबवेल पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या मचा हड़कंप ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …