लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के महोली ग्राम सभा में संपत्ति विवाद को लेकर पत्नी की ईट से कूंच कर हत्या कर दी गई। आरोपित पति घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृत महिला के पुत्र व पुत्र वधू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मामूली गांव निवासी इमरती देवी (65) पत्नी जीतू राम के 3 पुत्र हैं। जिसमें बड़ा पुत्र ओम प्रकाश कोलकाता रह कर नौकरी करता है। दूसरा पुत्र ओम प्रकाश घर पर रहता है। तीसरा पुत्र सुनील दिल्ली रहकर नौकरी करता है। जीतू राम भी कोलकाता चटकल में नौकरी करते थे। रिटायर होने के बाद घर आकर रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर तीनों पुत्रों में विवाद था। जीतू राम बड़े पुत्र के साथ रहते थे। जीतू की पत्नी इमरती बीच वाले पुत्र ओमप्रकाश के साथ रहती थी। इन लोगों में संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। सोमवार की रात को पति पत्नी एक ही जगह सोए थे। चर्चा के अनुसार किसी बात को लेकर पति ने ही पत्नी के मुंह में कपड़ा भरकर ईट से प्रहार कर घायल कर दिया। मंगलवार की सुबह 5 बजे परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वे घायल महिला को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। बीच वाले पुत्र ओमप्रकाश ने भाभी उर्मिला देवी (45), शिवशंकर (23), दीपक (18) पर हत्या का आरोप लगाया है। मृत इमरती देवी के पति जीतू राम (68) मंगलवार की सुबह से ही घर छोड़कर फरार हैं। घटना की सूचना पाकर तरवां एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़ी बहू उर्मिला देवी व पुत्र प्रकाश को हिरासतमें लेकर पूछताछ कर रही है।