लालगंज आज़मगढ़ । सोमवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा लालगंज के सेक्टर गोसाईं की बाजार , मसीरपुर व उबारपुर में बूथ प्रभारियो एवं संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आज मॅहगाई चरमसीमा पर है सड़कों की हालत खस्ता है और लोकतंत्र की धज्जियां सरकार द्वारा उड़ाई जा रही है।

विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा 2022 में सपा मुखिया को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए अभी से सभी कार्यकर्ता लग जाएं और तन्मयता पूर्वक सपा की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य आरंभ कर दें।इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी लालबहादुर यादव श्रीकांत गौड़ शिवपूजन यादव व गणेश गुप्ता , मिथिलेश मद्धेशिया , सिकन्दर विश्वकर्मा , मनीष खरवार, श्रीकांत यादव सहित बड़ी संख्या में आदि लोग उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं