लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाने की पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के महोली गांव में बुजुर्ग महिला इमरती देवी की हत्या में नामजद बहू निर्मला को बृहस्पतिवार शाम नवरसिया तिराहे के पास गिरफ्तार किया है।तरवां क्षेत्र के महोली गांव में सोमवार की रात्रि में सोते समय ईंट से प्रहार कर 69 वर्षीय इमरती देवी की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाबत मृतका के मंझले पुत्र ओमप्रकाश ने अपने पिता जीतू राम व बड़ी भाभी निर्मला देवी पत्नी विजय प्रताप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में तरवां थानाप्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह को गुरुवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्यारोपी निर्मला देवी क्षेत्र के नवरसिया तिराहे पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रही है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ससुर संग मिल कर सास की हत्या में आरोपित बहू निर्मला को गिरफ्तार कर लिया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं