Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने लालगंज में जिले के 22 प्रकोष्ठों एवं 26 विभागों की घोषणा दी बधाई ।

लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने लालगंज में जिले के 22 प्रकोष्ठों एवं 26 विभागों की घोषणा दी बधाई ।


लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर लालगंज जिले के 22 प्रकोष्ठों एवं 26 विभागों की घोषणा की। लालगंज मंडल से नागेंद्र सिंह एडवोकेट को जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन, आदित्य राय को मेहनगर विधान सभा का प्रभारी तथा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का जिला संयोजक , अनिल राज गुप्त को सहयोगी आपदा राहत एवं सेवाओं का जिला संयोजक, अशोक राय को जिला सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, दिवाकर सिंह को संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ, प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह को शिक्षक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक बनाया गया है। डाक्टर पवन पांडेय चिकित्सा प्रकोष्ठ, संजय जाय सवाल को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान , नन्दन जायसवाल स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, अरुण सिंह दिवस मांग प्रकोष्ठ, अरुण यादव कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ, सूजीत अष्ठाना को नमामि गंगे, रत्नेश मोदनवाल को ग्रन्थालय तथा ई पुस्तकालय, अवनीश राय बंटी को कार्यालय निर्माण का जिला संयोजक घोषित किया गया है। नवनियुक्त लालगंज एवं देवगांव सिधौना मंडल के घोषित जिला संयोजकों को तथा सहसंयोजकों को पार्टी कार्यालय लालगंज पर माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह तथा मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी ने घोषित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त नेताओं ने कहा कि भाजपा जातिवाद में विश्वास नहीं करती। हम सबका साथ तथा सब के विकास में विश्वास रखते हैं। भारतीय जनता पार्टी का शासन गरीबों के प्रति समर्पित है। सरकारी योजनाएं जैसे आवास योजना , शौचालय , आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना आदि सभी योजनाएं गरीबों के लिए समर्पित है। इस अवसर पर ओम प्र‌काश सिंह, योगेन्द्र राय, सुनील सिंह बब्बू, मण्डल अध्यक्ष रजनी कान्त त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, आदर्श राय, विशाल राय, आनन्द राय, सन्तोष तिवारी विरेन्द्र राय , मुहम्मद जैद, इन्द्राज चौहान, कृष्ण कुमार मोदनवाल, सन्तोष सिंह, मुहम्मद सहाबुद्दीन, सिराज अहमद आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!