लालगंज आज़मगढ़ : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा गांवों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका असर देवगाँव में ही नहीं दिखाई दे रहा है। गांवों को साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है लेकिन देवगाँव में कई जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ अतिरिक्त नौ मजदूरों को लेकर गांव के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थानों, नालियों की सफाई कराएं। हैंडपंपों के पास जलजमाव हो तो उसे ऊंचा कराने के साथ जलनिकासी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें और नालियों में ब्लीचिग पाउडर छिड़कने के साथ गांव को सैनिटाइज कराने का भी काम करें। तो वहीं इसके उलट पूरे देवगाँव में कई इलाको के आसपास जमा पानी, घास-फूस व कीचड़ गंदगी देखने को मिल रही है। देवगाँव के लोगों का मानना है कि जब प्रधान या पंचायत अधिकारी कोई भी इसकी सुध नही ले रहे तो गांवों का क्या होगा। सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि पूरे गाँव के इलाक़ों की सफाई कराने को कहा गया है। शीघ्र ये कार्य चालू कर दी जाएगी ।