लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह ही अब आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ीं महिलाओं व नन्हे-मुन्ने के बेहतर सेहत के लिए पूरक पुष्टाहार का निर्माण करेंगी और केंद्र तक पहुंचाएंगी भी। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके लिए जिले के लालगंज ब्लाक में पुष्टाहार इकाई (प्लांट) स्थापित किए जाएँगे जिसकी तैयारियाँ भी शुरू की जा रही है एक प्लांट के निर्माण पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च किए जाएँगे। इसमें प्लांट की मशीन, पेयजल- बिजली कनेक्शन समेत अन्य तकनीकी सामान क्रय किए जाएंगे। जिसकी आपूर्ति तुलसी एग्रो करेगी, जिसका चयन शासन स्तर से किया गया है। इस प्लांट से 300 महिला स्वयं सहायता समूह भी जुड़ेंगे । स्वत: रोजगार के उपायुक्त मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया है कि पुष्टाहार इकाई स्थापित करने के लिए शासन का आदेश मिला है। जिसके लिए ब्लाकों का चयन कर लिया गया है। परियोजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।